spot_img
Sunday, July 6, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

DEAD BODY FOUND IN HOTEL : बैंकॉक घूमने गए छह लोगों की होटल के कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

DEAD BODY FOUND IN HOTEL

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पूरी दुनिया से टूरिस्‍ट घूमने आते हैं और जमकर एंज्‍वॉय करते हैं। यही सोचकर 6 दोस्‍त बैंकाक में पहुंचे। इनमें तीन पुरुष और तीन मह‍िलाएं थीं। लेकिन मंगलवार को इस आलीशन होटल के कमरे में छह लोग मृत पाए गए। पुलिस अधिकारियों को शक है कि इन लोगों को जहर दिया गया होगा, लेकिन ज़हर देने वाली बात की भी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। खबरों से मिली जानकरी के मुताबिक इन मृतकों में कुछ लोग वियतनामी-अमेरिकी थे।

read more – SEMI NUDE PROTEST : गुना में शादी से पहले पुलिस हिरासत में दूल्हे की संदिग्ध मौत के बाद महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में किया अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन, विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन घटनास्‍थल पर पहुंच कर होटल में हुई मौतों की जांच के आदेश दे दिये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे नहीं चाहते कि इस घटना से देश की छवि प्रभावित हो और उनके पर्यटन पर कोई असर पड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि मृतकों को मरे हुए 24 घंटे हो चुके थे।

DEAD BODY FOUND IN HOTEL

यह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम जांच की जाएगी कि क्या उन्होंने कुछ खाया था। सभी 6 लोग वियतनाम के रहने वाले थे। इनमे से कुछ के पास अमेर‍िका की दोहरी नागर‍िकता थी। इन 6 लोगों की मौत 24 घंटे पहले ही हो चुकी थी। वही कमरे में मिले पीड़ितों में से एक होटल के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता।

वही मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल थिति सेंगसावांग ने पत्रकारों को बताया कि उनसे सघर्ष के कोई संकेत नहीं मिले हैं। खबर के मुताबिक, उन सभी छह लोगों के शव एक ही कमरे में पाए गए। सभी को मंगलवार को चेक आउट करना था और उनके बैग पैक किए हुए थे।

read more – NAXALITES SURRENDER IN SUKMA : बस्तर में 20 लाख के चार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंड, कई बड़ी वारदात में थे शामिल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.