AB News

Darbhanga Cylinder Blast : पटना के बाद दरभंगा में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर में हुआ धमाका, 6 लोगों की मौत

Darbhanga Cylinder Blast

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में शादी समारोह में आतिशबाजी से लगे भीषण आग की चपेट में आने से परिवार के छह लोगों की मौत हो गई तो वही कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार मध्य रात्रि को बाराती शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की चिंगारी से पहले टेंट में आग लग गई, और देखते ही देखते आग की लपटें सिलेंडर और डीजल के स्टॉक तक पहुंच गई, जिससे बड़ा विस्फोट हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में लग गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी उसी दौरान ये हादसा हुआ है। घटना के बाद से पुरे गांव में मातम छा गया है।

READ MORE – VOTING PERCENTAGE ON PHASE 2 : दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की तीनों सीटों पर मतदान जारी, नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में 20.50 फीसदी मतदान, कांकेर प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने सपरिवार किया मतदान

Darbhanga Cylinder Blast

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव की है। बताया जा रहा है कि छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध पड़ोसी रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। बाराती आए और जमकर आतिशबाजी करने लगे।

इस कारण पंडाल में आग लग गई। सिलेंडर और डीजल के गैलन में ब्लास्ट से आग ने विकराल रूप ले लिया।देखते ही देखते रामचंद्र पासवान के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। घर में मौजूद परिवार जब तक संभल पाते तब तक आग सभी कमरे में फैल चुकी थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर तक पहुच गई, जिससे विस्फोट हो गया। सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई। इस आगजनी की घटना में परिवार के 6 लोगों के साथ तीन मवेशी की भी जल कर मौत हो गयी।

READ MORE – KORBA NEWS : प्रधानमंत्री मोदी का कोरबा आगमन, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, तैयारियों में जुटी प्रशासन की टीम

Exit mobile version