spot_img
Friday, May 2, 2025

Neha Singh Rathaur Sedition Case : नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, पहलगाम...

Neha Singh Rathaur Sedition Case लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को एक अज्ञात...

Latest Posts

Dantewada news : लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण |

Dantewada news : आत्मसमर्पित माओवादी इन्द्रावती एरिया कमेटी के हांदावाड़ा पंचायत एवं मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत गोण्डेरास पंचायत में सक्रिय थे।

Dantewada news :आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

Dantewada news :दंतेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी.सुन्दरराज पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राय (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ.ग. शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये

Crystal Shivalinga in Gujarat : समुद्र में मिला 100 किलो वजनी क्रिस्टल का शिवलिंग…दर्शन करने उमड़ा जन सैलाब

जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर इन्द्रावती एरिया कमेटी व मलांगेर एरिया कमेटी की प्रतिबंधित नक्सली संगठन में क्रमशः

1. हांदावाड़ा पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष रमेश राणा उर्फ रमेश पुजारी पिता स्व0 किशन उर्फ बोटे पुजारी उम्र 29 वर्ष जाति हल्बा निवासी हांदावाड़ा स्कूलपारा थाना बारसूर* एवं
2. गोण्डेरास पंचायत जीआरडी सदस्य मुचाकी मुया पिता स्व. मुचाकी हुंगा उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोण्डेरास नेडीपारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमाने दिनांक 08.02.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन

कश्यप , पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय कमाण्डेन्ट राजीव कुमार 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ, कमाण्डेन्ट नीरज यादव 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी सुभाष चंद प्रसाद 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी अश्वनी परमार 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी विवेक कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण।आत्मसमर्पण कराने में(यूआईसी) 195वीं वाहिनी एवं 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 170 ईनामी माओवादी सहित कुल 669 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं)

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.