Dantewada Firing
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकले एक जवान की बंदूक से अचानक फायरिंग हो गई। जिसकी चपेट में आने से DRG के एक जवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल जवान को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिला के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की भारी संख्या में मौजूदगी की सूचना जवानो को मिली। जिसके बाद 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी व बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान के दौरान ही दुर्घटनावश गोली चल गई और डीआरजी दंतेवाड़ा के दो जवान घायल हो गए।
read more – 2 PHASE VOTING DATE SCHEDULE : लोकसभा के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर कल होगा मतदान
Dantewada Firing
जिसकी चपेट में DRG जवान आरक्षक जोगराज कर्मा और परसुराम अलामी आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल थे। इनमें जिला मुख्यालय लाते हुए जोगराज कर्मा की मौत हो गई जबकि परसुराम अलामी गंभीर रूप से घायल है। जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज करने के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह एक हादसा था।
बस्तर लोकसभा चुनाव के दिन 19 अपैल को बीजापुर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान UBGL फटने से घायल हो गया था। बाद में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।