spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार के अंदर मिली लाश…15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार…इलाके में...

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन...

Latest Posts

Dana cyclone update: ‘दाना’ ने दिखाया अपना रौद्र रूप, फ्लाइट्स और ट्रेने रद्द, समुद्री तटों पर 144 धारा लागू, इन राज्यों में भी तुफान का असर

Dana cyclone update

 भुवनेश्वर।‘दाना’ बंगाल की खाड़ी में अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है और तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है। इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे है, और यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों से टकरा सकता है। कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, और 150 से अधिक ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, तूफान ‘दाना’ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ भी रद्द कर दी गई हैं। आपदा बल को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है। पर्यटकों और मछुआरों को समुद्री तटों पर जाने से पूरी तरह मना किया गया है, और वहां धारा 144 लागू कर दी गई है।

Dana cyclone update

बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू

मौसम विभाग के मुताबिक यह तुफान 25 अक्टूबर गुरूवार की रात को ओडिशा के भितरनिका पार्क और धामरा पोर्ट के बीच ओडिशा तट से टकराने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको देखेते हुए सरकार ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दी है।

दाना’ 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही

ओडशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने बताया कि इस तुफान को देखते हुए बुधवार को लगभग 10 लाख में 30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वही बंगाल में 1.14 सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।IMD के अनुसार च्रकवात ‘दाना’ के स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।

‘दाना’से प्रभावित छत्तीसगढ़

वही छत्तीसगढ़ में भी दाना चक्रावात का असर दिखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इस चक्रावात के चलते 8 जिले महासमुंद, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गरियाबंद में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वही 14 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में चक्रवात दाना का असर, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश,

मध्यप्रदेश भी दाना का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात तुफान दाना उत्तर पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका असर एमपी के कुछ हिस्सों में भी दिखाई दे सकता है। मध्यप्रदेश के इन जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और छिंदवाड़ में 24-25 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.