AB News

Damoh News : मप्र के दमोह में आग लगने से झुलसीं तीन मासूम, 5 माह की बच्ची सहित दो की दर्दनाक मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख

Damoh News

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह जिले में मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोदा में बुधवार की देर शाम खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में झोपड़ी में मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और परिजनों को सूचित किया। बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां दो की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।

Damoh News

बच्चियों के पिता ने बताई घटना

मासूम बच्चियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह सागर जिले के बंडा तहसील के तारौली गांव का रहने वाला है। गोविंद ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खेत मे काम कर रहे थे। जबकि उनकी तीन बेटियां 3 साल की कीर्ति 4 साल जान्हवी और 5 महीने हीर खेत में बनी झोपड़ी में थीं।

तभी अचानक झोपड़ी से आग की लपटें निकलते देख बच्चियो के माता पिता और दूसरे लोग दौड़े। लेकिन जब तक वो वहां पहुंचते आग ने विकराल रूप ले लिया। झोपड़ी में आग कैसे लगी। यह स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जाता है कि खाना बनाते समय या फिर शॉट सर्किट से आग लगी है।

Damoh News

बहरहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना में 5 माह की बालिका हीर और 3 साल की जानवी की जिंदा जलने से मौत हो गई है।वहीं बड़ी बहन कीर्ति 5 जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है।

सीएम मोहन ने जताया दुःख मुआवज़े का किया ऐलान

घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर लिखा कि “एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों के असमय काल कवलित होने और एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।” साथ ही सीएम ने शासन की तरफ से मृतक बच्चियों के परिवार वालों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

read more – Tirupati Temple Stampede : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

 

Exit mobile version