spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Cyclone Dana Alert : बंगाल की खाड़ी से उठेगा साइक्लोन दाना, ओडिशा-प. बंगाल में अलर्ट जारी, ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद

Cyclone Dana Alert

अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण आज ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में मौसम काफी खराब है। हालांकि चक्रवाती तूफानी अंडमान सागर से निकल चुका है, इसलिए केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में तूफान का असर कम देखने को मिल रहा है।

read more – Jamia Millia Islamia University : जामिया विश्वविद्यालय में दिवाली सेलिब्रेश के दौरान छात्रों ने किया जमकर हंगामा, ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के लगे नारे

लेकिन तूफान अभी भी बंगाल की खाड़ी में है। यह 24/25 अक्टूबर को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के दीघा समेत तटवर्ती शहरों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल तट से टकराने के बाद हवाओं की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच सकती है।

Cyclone Dana Alert

आज ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 4-5 दिन से बारिश होने से जनजीवन पहले ही अस्त व्यस्त है। इसलिए ओडिशा सरकार ने प्रदेशवासियों और टूरिस्टों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही स्थानीय निवासियों को घरों के अंदर रहने को कहा है। वहीं दोनों राज्य सरकारों ने मंगलवार को तटवर्ती इलाके खाली कराने शुरू कर दिए। ओडिशा में 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेजों की 25 अक्टूबर तक छुट्टी कर दी गई है।

जबकि कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हो गई हैं। तो वहीं, पश्चिम बंगाल के नौ जिलों के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने दीघा, पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों से करीब डेढ़ लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

Cyclone Dana Alert

क्यों पड़ा ‘दाना’ नाम

2000 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन के सौजन्य से चक्रवातों का नाम रखने का क्रम शुरू हुआ। इसके लिए बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड आदि देशों का एक पैनल है, जो चक्रवात के नामों का चयन करता है। ‘दाना’ एक अरबी नाम है, अरबी में इसका मतलब ‘उदारता’ है। इस नाम का चयन कतर ने किया है।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.