cyclone alert
चक्रवाती तूफान फेंगल का बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसके कारण तूफान अगले दो दिनों में दस्तक दे सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर, को यह अपना असर दिखा सकता है। जिससे कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों में यह तूफान तटीय क्षेत्रों में जमीन से टकरा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक यदि यह चक्रवाती सर्कुलेशन का रूप लेता है, तो इसका नाम ‘फेंगल’ होगा, जो सऊदी अरब की ओर से दिया गया नाम है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के मध्य भागों पर एक प्रेशर बना हुआ है,
जिसके अगले 24 घंटे के अंदर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और तेज होकर डीप प्रेशर में बदलने की संभावना है। इसके बाद अगले 2 दिनों में तमिलनाडु-श्रीलंका तटों की ओर बढ़ेगा। तो वहीं 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।
यह चक्रवाती तूफान तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा और आगे श्रीलंका की ओर बढ़ेगा। हालांकि, सबसे अधिक संभावना है कि यह जमीनी हिस्से को पार करने से पहले कमजोर हो जाएगा। वही इस तूफान का ओडिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।