CSPDCL
रायपुर। लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच लोगो को अगले महीने यानी जून से बड़ा झटका लगने वाला है। बिजली नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया टैरिफ जारी करेगा। जिसके बाद बिजली महंगी हो जाएगी और जुलाई में उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ेगा।
आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-15 पैसे तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इसी तरह कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
CSPDCL
दरअसल, राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को पत्र लिखकर 4,420/- करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की आवश्यक्ता बताते हुए टैरिफ में 20% तक वृद्धि करने का प्रस्ताव भेजा है। CSPDCL के अनुसार लाइन लॉस और बिजली चोरी के चलते कंपनी को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक राजस्व का नुकसान हो रहा है।
बता दें, विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नए टैरिफ लागू होने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 10-15 पैसे / यूनिट अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि नए टैरिफ का असर कमर्शियल उपभोक्ताओं की जेब पर अधिक पड़ने वाला है।