spot_img
Thursday, May 1, 2025

India Pakistan War Action : इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट खाली कीं, झंडे हटाए, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने NSAB चेयरमैन

India Pakistan War Action नई दिल्ली। पुलवामा हमले के ठीक 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी हलचल देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान की...

Latest Posts

‘लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश, इन 15 लोगो का हुआ सम्मान

रायपुर. राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने 270 से अधिक क्रिएटरों ने भाग लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव और आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने किया, विभाग के द्वारा अलग-अलग कटेगरी में बेहतर कंटेंट के लिए 15 लोगों को सम्मानित भी किया गया.

लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़

लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित करते हए जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मीटअप का उदेश्य सरकार और नागरिकों के बीच एक सेतु बनाना है, खासतौर से क्रियेटिव लोगों के बीच, हम लोगों ने क्रिएटर मीट अप आयोजन इसलिए किया है क्योंकि आप लोगों की क्रिएटिविटी एक ऐसा माध्यम है जिससे आप आम आदमी तक और ऐसे इलाकों में जहां पर प्रशासन नहीं पहुंच पाते है, मीटअप में सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया का महत्व, नई सरकार से युवाओं की उम्मीदें, सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर राय शुमारी की गई.

इसे भी देखे –  यात्रियों को असुविधा के लिए खेद! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 34 ट्रेने रद्द, निकलने से पहले देखे रद्द ट्रेनों की सूची

लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़

एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुरक्षा हेतु साझा किया अपना दृष्टिकोण, जागरुकता और बचाव के टिप्स

कार्यक्रम में आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने शासन में सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की, इसी तरह आईपीएस अंकिता शर्मा ने सोशल मीडिया पर साइबर कानूनों के प्रभाव पर जानकारी साझा की, उन्होंने कहा कि कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगों के बातों में न आए, अगर आपके साथ कोई फ्राड हो या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं बल्कि पुलिस से संपर्क करें.

इसे भी पढ़े – आपको भी करना है राम मंदिर में वीआईपी प्रवेश? जन्मभूमि तक पहुंचाने सुग्रीव पथ का निर्माण

लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़

अगर आपके साथ किसी ने धोखे से पैसा ले लिया हो या कोई फ्राड हो गया हो तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं. अपने मोबाइल को लॉक रखे और एप को भी लॉक रखें, जिससे आपकी निजी जानकारी, पिक्स या कोई डाटा चोरी न कर पाए. कार्यक्रम में आईपीएस संतोष सिंह ने प्रभावी पुलिसिंग में सोशल मीडिया के प्रभाव पर अपनी राय रखी इसी तरह एएसपी पिताम्बर पटेल ने नए साइबर सुरक्षा के नियमो पर क्रिएटर्स को संबोधित किया, कार्यक्रम में पैनल डिस्क्सन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आदर्श मिश्रा, हीना शेख, कृती शर्मा, मिनेंद्र चंद्राकर, रवींद्र सिंग उपस्थित थे.

“लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़ क्रिएटर्स आफ द ईयर” का मिला सम्मान
“लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़ क्रिएटर्स आफ द ईयर” का मिला सम्मान

“लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़ क्रिएटर्स आफ द ईयर” का मिला सम्मान
कार्यक्रम में हिमांशु यादव को Solo Influencer (Male), काजल श्रीवास को Solo Influencer (Female), अमलेश नागेश को Entertainment, आरु साहू को Entertainment (Music) अभिनव भूमरकर को Fashion & Lifestyle, वेदांशी नीतीश बंजारी को Recipe Curator(Food Blogger), भोज राज को Food Blogger, मानस पटनायक को Education,राहुल देवांगन को Tourism, गीतेश देशमुख को Infotainment, प्रमोद साहू को Art & DIYs, रवि साहू को Culture, पुष्कर साहू एवं तुषार सोलंकी को Rising Music Star, रेणुका सिंह को Emerging Story Tellers की कैटेगरी में लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़ क्रिएटर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.