spot_img
Thursday, November 27, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

Courtesy Meet : छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का सम्मान…वर्ल्ड कप विजेता टीम की फिजियोथेरेपिस्ट से मिले मुख्यमंत्री साय

रायपुर, 10 नवम्बर। Courtesy Meet : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाली फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को सम्मानित करते हुए कहा कि “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। वर्ल्ड कप अभियान में आपकी भूमिका से प्रदेशवासियों को गर्व की अनुभूति हुई है।”

मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनकी उपलब्धि पर 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने वाले युवाओं को हर संभव प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “आपने यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आपकी सफलता आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा बनेगी।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल अलंकरण सम्मान को पुनः प्रारंभ कर रही है और ओलंपिक में भाग लेने वाले व पदक विजेता खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के सुदूर अंचलों से निकलने वाली प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और सरकार का लक्ष्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

“छत्तीसगढ़ की मिट्टी ने दी ताकत” — आकांक्षा सत्यवंशी

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आकांक्षा सत्यवंशी ने कहा, “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहीं की मिट्टी, लोगों का स्नेह और शिक्षा-संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है।” उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जीत भारतीय महिला टीम की सफलता के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान है।

उन्होंने बताया कि भले ही वे मैदान में खिलाड़ी के रूप में नहीं रहीं, परंतु खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, फिटनेस और रिकवरी की पूरी जिम्मेदारी उनकी थी। “मैं अपनी टीम के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रही और यह मेरे जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण है।”

मुख्यमंत्री के साथ फिटनेस पर चर्चा के दौरान आकांक्षा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ महिला क्रिकेट टीम की हालिया मुलाकात का उल्लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश — “खेल जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए” — सभी के लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री साय ने भी कहा कि उनकी फिटनेस का रहस्य है — “नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार, योग और प्रधानमंत्री से प्रेरणा।”

छत्तीसगढ़ की बेटी से राष्ट्रीय खेल मंच तक का सफर

दुर्ग में जन्मी और रायपुर निवासी आकांक्षा सत्यवंशी का पैतृक गांव कवर्धा है। उन्होंने फिजियोथेरेपी में स्नातक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ से और स्नातकोत्तर कटक से की। वर्ष 2019 में उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम (CSCS) से बतौर फिजियोथेरेपिस्ट अपने करियर की शुरुआत की।

केवल छह वर्षों में उन्होंने अपनी मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। वर्ष 2022 में वे भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथ जुड़ीं और खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी व मानसिक दृढ़ता को बनाए रखने में अहम योगदान दिया।

आकांक्षा ने मुख्यमंत्री को भारतीय महिला टीम की जर्सी भेंट की और वर्ल्ड कप की यादगार झलकियां साझा कीं।छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है और यह साबित करती है कि सपनों को साकार करने के लिए समर्पण, मेहनत और आत्मविश्वास ही असली कुंजी हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.