spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Coronavirus Vaccine Side Effects : कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने किया चौकाने वाला खुलासा, कोरोना वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का, जानिए पूरी खबर

Coronavirus Vaccine Side Effects

ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यह कबूल किया कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके चलते व्यक्ति में ब्रेन स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैI हालांकि ऐसा बहुत रेयर (दुर्लभ) मामलों में ही होगा। एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कोवीशील्ड बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स के आरोपों को स्वीकार किया है। ब्रिटेन के हाईकोर्ट में पेश डॉक्यूमेंट्स में एस्ट्राजेनेका ने ये बात कबूल कि एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन से टीटीएस जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट होने यानि की शरीर में खून के थक्के जमने की वजह को स्वीकार किया।

read more – RISHI KAPOOR DEATH ANNIVERSARY : आखिरी सांस तक फिल्में करना चाहते थे ऋषि कपूर, आइये जानते है कैसा रहा एक्टर का सफर

Coronavirus Vaccine Side Effects

टीटीएस यानी थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम की वजह से पीड़ित व्यक्ति को स्ट्रोक और heart rate थमने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस खुलासे के बाद ही भारतीयों में डर का माहौल है क्योंकि कोरोना के समय बड़े पैमाने पर -एस्ट्रोजेनेका की यही वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से इस्तेमाल की गई थी।

एस्ट्राजेनेका को ब्रिटेन में इस दावे को लेकर कई मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है कि उसके टीके के कारण कई मामलों में मौतें हुईं और गंभीर चोटें आईं। यूके हाई कोर्ट में 51 मामलों में पीड़ित 100 मिलियन पाउंड तक के हर्जाने की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता जेमी स्कॉट ने आरोप लगाया था कि उन्हें अप्रैल 2021 में वैक्‍सीन लगाई गई थी, जिससे ब्‍लड क्‍लॉटिंग (रक्त का थक्का जमने) के बाद उनके मस्तिष्क में स्थायी चोट लग गई। अस्पताल ने उनकी पत्नी को तीन बार यहां तक ​​कहा कि वह मरने वाले हैं।

Coronavirus Vaccine Side Effects

इस पर एस्ट्राजेनेका ने कहा, “यह माना जाता है कि AZ वैक्सीन, बहुत ही दुर्लभ मामलों में, TTS का कारण बन सकती है। इन्ही सुरक्षा चिंताओं के कारण ब्रिटेन में फिलहाल एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के डोज नहीं लगाए जाते हैं। बीते साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कहा था कि टीटीएस का असर ऐसे लोगों में दिखाई दिया है, जिन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई थी।

read more – RAIPUR NEWS : लोकसभा चुनाव में चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 लाख कैश बरामद, रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.