Coronavirus In India Live Updates
भारत के कई प्रमुख राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। देश में दो नए कोविड वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान हुई है, जो कम से कम 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली में तीन साल बाद 23 नए मामले दर्ज हुए, जबकि महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। केरल में मई में 273 मामले सामने आए हैं, जो राज्य में सर्वाधिक हैं।
Coronavirus In India Live Updates
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को ICU बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और जरूरी उपकरणों के साथ पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं, लेकिन कुछ गंभीर मामले भी सामने आए हैं, जिनमें ठाणे और बेंगलुरु में दो मरीजों की मृत्यु हुई।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में मजबूत हाइब्रिड इम्युनिटी है, और संक्रमण सामान्यतः हल्के लक्षणों के साथ हो रहा है। फिर भी, कोरोना के नए वैरिएंट्स पर सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार ने कोविड जांच, निगरानी और वैक्सीनेशन को तेज कर दिया है तथा लोगों को मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
read more – Naxalite Manish Yadav : झारखंड में नक्सली कमांडर मनीष यादव ढेर, सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में किया सफल ऑपरेशन

