Controversial Statement on Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित और ‘‘धमकी भरे बयान’’ देने के लिए बुधवार को यहां केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के चार नेताओं जिसमे दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि कैसे रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। माकन ने कहा कि बिट्टू ने राहुल गांधी के विषय में कहा है कि उनका हाल उनकी दादी जैसा होगा। हम सभी जानते हैं कि इंदिरा गांधी को 34 गोलियां मारी गई थीं और राहुल गांधी के पिता को शांति बनाए रखने की कोशिश करने पर मार दिया गया था।
Controversial Statement on Rahul Gandhi
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि भारत के अंदर राजनीति इससे नीचे नहीं गिर सकती। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने न तो इस बयान की निंदा की, न ही इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की। उन्होंने कहा, इसके बाद भाजपा के सहयोगी दल के नेता ने कहा कि जो राहुल गांधी की जुबान काटेगा उसको 11 लाख रुपये मिलेंगे।
आपको जिसकी बात अच्छी न लगे, राहुल गांधी की आवाज पसंद नहीं क्योंकि वह वह देश हित की बात करते हैं, गरीबों की, मजदूरों की बात करते हैं। इसीलिए आप उनकी जुबान काटने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हमारे नेता राहुल गांधी पिछड़ों के, दलितों के, गरीबों के हितों की आवाज को उठाते रहेंगे।