Conspiracy to overturn express
रामपुर। उत्तरप्रदेश के रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई हैं। बता दे किं रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रख दिया गया। इस बीच वहां से नैनी दून एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रैक पर खंभा रखे होने की की सूचना पर GRP और पुलिस प्रशासन के अफसर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। खंभे को ट्रैक से हटाया गया। फिलहाल इस मामले मामले की जांच की जा रही हैं।
लोको पायलट ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड से काठूगोदाम के बीच चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई लेकिन पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना होने से बचा ली। वहीं इस घटना के बाद ट्रेन लगभग 20 मिनट तक पटरी पर खड़ी रही। घटना बुधवार की रात करीब 11 रात की बताई जा रही हैं।
Conspiracy to overturn express
पुलिस ने किया संदिग्धों को गिरफ्तार
रामपुर के एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आस-पास के लोगों से पूछताछ में लोगों ने बताया कि इस इलाके में कुछ लोग नशा करने के लिए आते हैं। व ऐसे में संभावना है कि इन्हीं लोगों ने यह हरकत की होगी। एसपी ने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही हैं।