spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

गरीब महिलाओं को कांग्रेस देगी सलाना 1 लाख रुपये, खड़गे ने किया एलान, पढ़िए नारी न्याय गांरटी की 5 घोषणाएं

नई दिल्ली. कांग्रेस ने युवाओं के लिए घोषणा करने के बाद महिलाओं पर दाव खेला है और नारी न्याय गांरटी का ऐलान किया है, महिलाओं के लिए पांच गारंटी के तहत कांग्रेस देश में महिलाओं के लिए एक नया एजेंडा तय किया है. कांग्रेस का वादा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिलाओं के लिए आज जारी की गई गारंटी को वह अमल में भी लाएगी.

गरीब महिलाओं को कांग्रेस देगी सलाना 1 लाख रुपये, खड़गे ने किया एलान, पढ़िए नारी न्याय गांरटी की 5 घोषणाएं
गरीब महिलाओं को कांग्रेस देगी सलाना 1 लाख रुपये, खड़गे ने किया एलान, पढ़िए नारी न्याय गांरटी की 5 घोषणाएं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘नारी न्याय’ की गारंटी जारी की. ‘नारी न्याय’ गारंटी के तहत 5 घोषणाएं की गई हैं, जिसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी- पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, ️सावित्री बाई फुले छात्रावास शामिल हैं. कांग्रेस की इन गारंटी के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.

इसे भी पढ़े – 30 लाख सरकारी नौकरी और पेपर लीक से मुक्ति, चुनाव से पहले राहुल गांधी ने दी युवाओं को 5 गारंटी

महालक्ष्मी गारंटी
इस गारंटी के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

आधी आबादी- पूरा हक
इस गारंटी के तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी/अधिकार मिलेंगे.

शक्ति का सम्मान
इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का दोगुना योगदान देगी.

Congress on X "नारी न्याय • महालक्ष्मी: गरीब परिवार में एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए। ab news

अधिकार मैत्री
इस गारंटी के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और जरूरी सहायता देने के लिए प्रत्येक पंचायत में अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा-लीगल यानी कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी.

सावित्री बाई फुले छात्रावास
भारत सरकार देश भर के सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिला हॉस्टल बनाएगी. देश भर में इन छात्रावासों को दोगुना किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – साय सरकार के राज में खुला नौकरी का पिटारा! नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, 40,000 रुपए से अधिक मिलेगी सैलरी

कांग्रेस की ‘नारी न्याय’ गारंटी लॉन्च
मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘नारी न्याय’ गारंटी लॉन्च करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इससे पहले सहभागी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय का भी ऐलान कर चुकी हैं. यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारी गारंटी खोखले वादे और बयान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1926 से लेकर अब तक हमारा रिकॉर्ड है, जब हमारे विरोधी पैदा भी नहीं हुए थे तब से हम घोषणापत्र बनाते रहे हैं और उन घोषणाओं को पूरा करते रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में हमारा हाथ मजबूत करें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.