Congress workers clashed with each other during the meeting at Rajiv Bhawan
दुर्ग. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी, बैठक में ही निगम के कांग्रेसी पार्षदों सहित अन्य कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, दरसल विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ये विवाद हुआ.
दुर्ग स्थित राजीव भवन में बैठक के बीच हंगामा करीब घंटेभर तक चला इस दौरान मारपीट जैसी स्थिति भी निर्मित हो रही थी, विवाद को बढ़ता देख बैठक में मौजूद पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट महत्वपूर्ण है, हमें मिलजुलकर काम करना है और पार्टी प्रत्याशी को जीताना है, वोरा की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ, विवाद के चलते बैठक करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ.
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, आरएन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने पार्षद मदन जैन और एमआइसी प्रभारी ऋषभ जैन पर विस चुनाव में दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने का आरोप लगाया.
पार्षद मदन जैन बैठक में शामिल होने पहले से ही पहुंच गए थे, विवाद के दौरान पहुंचे एमआइसी प्रभारी ऋषभ जैन मंच पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने कुर्सी को फेंक दिया, कुर्सी फेंके जाने के बाद ऋषभ जैन मंच के सामने कांग्रेस के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठे.