spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

CG News: कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, 3 दिन के भीतर देंगे रिपोर्ट

रायपुर. कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी 7 सदस्यीय जांच दल बनाया है जो मुठभेड़ की जांच करगी, पीसीसी चीफ बैज ने पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जांच समिति में पूर्व विधायक संतराम नेताम, शंकरलाल ध्रुव, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम शामिल है.

कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, 3 दिन के भीतर देंगे रिपोर्ट

जांच समिति घटनास्थल पर जाएगी और वहां की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर पीसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे मौके पर जाएं और मृत ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात करें, घटनास्थल का जायजा और परिजनों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर 3 दिन के भीतर इसे जमा करने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

बता दे कि सुरक्षा बलों के सर्चिंग के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने के पुलिस के दावे को ग्रामीणों और परिजनों ने झूठा बताया है, उन्होंने इसे सीधे हत्या बताया है, परिजनों और ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पर बैंक पास बुक, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज भी पेश किए हैं.

इसे भी पढ़े – प्रॉपर्टी डीलर दिलीप आडवाणी हत्याकांड के दोषियों को मिला आजीवन कारावास, 11 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

25 फरवरी को जवानों और नक्सलियों के बीच थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर-05 के साथ मुठभेड़ हुई थी, इसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस ने किया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.