CONGRESS SAVE CONSTITUTION YATRA
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और चिंता का माहौल है। इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी आज से शुरू होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
यह रैली छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कोसानाला बौद्ध भूमि में आयोजित होने वाली थी, जहाँ से कांग्रेस संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक समरसता को लेकर जनजागरूकता अभियान शुरू करने वाली थी। रैली के जरिए कांग्रेस का उद्देश्य था कि आम जनता को संविधान के मौलिक मूल्यों, अधिकारों और लोकतांत्रिक ढांचे के महत्व के प्रति जागरूक किया जाए।
CONGRESS SAVE CONSTITUTION YATRA
लेकिन हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को चुनौती मिली है। कांग्रेस नेतृत्व ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए देश की मौजूदा परिस्थितियों में संवेदनशीलता और एकजुटता की भावना को प्राथमिकता देते हुए रैली को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि “देश में जब भी ऐसा कोई दुखद और संवेदनशील समय आता है, तब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज में शांति और एकता का संदेश दें। फिलहाल यह वक्त राजनीति से ऊपर उठकर देश के साथ खड़े होने का है।”
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने प्रस्तावित जनजागरण अभियान को स्थगित कर दिया था। दोनों ही प्रमुख दलों द्वारा इस प्रकार की योजनाओं को टालना यह दर्शाता है कि राष्ट्रहित और जनता की भावनाओं को सर्वोपरि माना जा रहा है।फिलहाल कांग्रेस की ओर से रैली की नई तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की संभावना जताई जा रही है।