Congress released the first list for Lok Sabha elections
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपनी सूची जारी कर दी। कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि पहली सूची में 39 नाम हैं।
इनमें वायनाड से फिर से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे वहीं छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख नेताओं के रूप में राजनांदगांव से भूपेश बघेल को टिकट दिया गया है।
Congress released the first list for Lok Sabha elections
बता दें गुरुवार को ही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई बड़े नाम तय हो गए थे। इसके बाद पार्टी ने शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी।
अगर राज्यवार देखें तो सीटों के नाम में छत्तीसगढ़ से 6 सीटें, कर्नाटक से 7, केरल से 16, तेलंगाना से चार, मेघायल से दो, लक्षदीप, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान हुआ है।
सूची में शामिल बड़े नामों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, अलप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम है.
पहली सूची में कुल 39 नाम हैं। इनमें से 15 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी से हैं। 24 उम्मीदवार पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं