AB News

Congress Protests : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से ED की फिर पूछताछ, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Congress Protests

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। गैदू के मुताबिक, इस बार उनसे कोई व्यक्तिगत सवाल नहीं किया गया और वे पहले से तैयार 7 पन्नों के जवाब लेकर पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस भवन के निर्माण से जुड़े सवाल पूछे गए।

read more – Maharashtra Politics : ‘छावा’ फिल्म से अबू आजमी के बयान तक, एक डायलॉग से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल

ED ने पूछे तीन बड़े सवाल

ED ने मलकीत सिंह गैदू से तीन प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी मांगी:

Congress Protests

ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

जहां एक ओर ED कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर गैदू से सवाल कर रही थी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ED और केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल के दफ्तर में ED पहुंची है। यह विपक्ष को डराने की कोशिश है, लेकिन कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी।”

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई को “कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश” बताया। उन्होंने कहा,

“ED का मकसद सिर्फ जानकारी लेना नहीं, बल्कि संगठन महामंत्री को परेशान करना और कांग्रेस को बदनाम करना है। अब ED बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। जहां बीजेपी नेता कहते हैं, वहीं छापे पड़ते हैं। जो बीजेपी में शामिल हो जाता है, उसे छोड़ दिया जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “पहले अगर कोई पुलिसकर्मी किसी के घर जाता था, तो पूरे मोहल्ले में चर्चा होती थी। अब ED के जाने की चर्चा भी नहीं होती, क्योंकि जनता समझ चुकी है कि ये कार्रवाई किसे बदनाम करने और किसे बचाने के लिए की जा रही है।”

राजनीतिक लड़ाई और तेज

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है, जबकि बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच का हिस्सा बता रही है। आने वाले दिनों में ED की पूछताछ और कांग्रेस के विरोध के चलते छत्तीसगढ़ की राजनीति और गरमाने की संभावना है।

read more – Maharashtra Politics : ‘छावा’ फिल्म से अबू आजमी के बयान तक, एक डायलॉग से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल

Exit mobile version