CONGRESS PROTEST WITH LANTERNS
रायपुर। प्रदेश में हो रहे लगातार बिजली कटौती से आम लोगो को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा हैं। जिसके तहत कांग्रेस ने हो रहे बिजली कटौती के लिए रापयुर सहित पूरे प्रदेश में आज जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस की मांग है कि अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने के साथ-साथ बिजली के दामों को भी आधा किया जाए।
READ MORE – USHA UTHUP HUSBAND DIED : नहीं रहे मशहूर सिंगर ऊषा उत्थुप के पति जानी चाको, दिल का दौरा पड़ने से निधन
कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए। राजीव गांधी चौक पर हुए प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पार्टी ने राजीव गांधी चौक से लेकर बूढ़ा तालाब तक हाथों में लालटेन लेकर पैदल मार्च कर बड़ी संख्या में कांग्रेसी बूढ़ापारा बिजली दफ्तर पहुंचे। कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बिजली दफ्तर में तैनात किया गया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य मे भाजपा सरकार के गलत नीतियो के कारण छत्तीसगढ़ राज्य मे सरप्लस विद्युत आपूर्ति होने के बावजूद बिजली बिल की दरो मे वृद्धि की गई। प्रदेश मे बार बार अघोषित रूप से बिजली कटौती के कारण आम जनता परेशान है।
CONGRESS PROTEST WITH LANTERNS
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि बिजली बिल की दरो को कम किया जाये एवं लगातार हो रही बिजली कटौती को बंद किया जायें। वही बैज ने कहा कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी। लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के तुरंत बाद बिजली की दरें बढ़ गई हैं और लंबे समय तक बिजली कटौती आम हो गई है।
वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य में बिजली की दरें पड़ोसी राज्यों से अधिक हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछली दरों की तुलना में बिजली दरों में औसतन आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है लेकिन बिजली के बिलों में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है।
रायपुर शहर के इन स्थानो में किया गया प्रदर्शन
डॉ. खूबचंद बघेल ब्लॉक के अंतर्गत कुशालपुर रिंग रोड मे, ले. अरविंद दीक्षित ब्लॉक के राजीव गांधी चौक मे, शहीद पंकज विक्रम ब्लॉक के पचपेडी नाका मे ,महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लॉक के लाखे नगर मे, नेताजी कन्हैयालाल बजारी ब्लॉक के मंगल बाजार गुढियारी मे, शहीद भगत सिंह ब्लॉक के दीनदयाल उपाध्याय नगर मे,
सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लॉक के कबीर चौक राम नगर मे, गुरू घासीदास ब्लॉक के खम्हारडीह बिजली आफिस शंकर नगर जोन मे, वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक के सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक मे,संत मात कर्मा ब्लॉक के काली मंदिर न्यू राजेंद्र नगर मे, संत कबीर दास ब्लॉक के दलदल सिवनी पानी टंकी के पास कुशाभाउ ठाकरे वार्ड मे यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।