spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Congress protest in CG: बलौदाबाजार हिंसा को लेकर प्रदेश स्तरीय कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस का आरोपों पर पुलिस ने भी मांगे सबूत

Congress protest in CG

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस काधरना प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट रही। वहीं बलौदाबाजार में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है। बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन ने लोगों से उपद्रवियों की जानकारी देने की अपील की है। ताकि कार्रवाई की जा सके।

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून रात 9 बजे से 16 जून की रात 12 बजे तक लागू किया गया था। इससे पहले कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है। कांग्रेस प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धरना- प्रदर्शन कर रही है। रायपुर में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं।

उधर पुलिस ने बलौदाबाजार जा रहे कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की गाड़ी को पलारी जाते समय रास्ते में रोक लिया है। इधर, पार्टी की तरफ से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना- प्रदर्शन जारी है। इसके लिए 33 जिलों के लिए 33 प्रभारी बनाए गए हैं। रायपुर में धरना- प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को प्रभारी बनाया गया है।

उधर रायपुर में प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोर्चा संभाले हैं। उन्होंने पुलिस से कहा कि जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है। उन्होंने सरकार में मंत्रियों द्वारा कांग्रेस नेताओं के नाम लेने पर कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.