spot_img
Wednesday, July 30, 2025

IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का तबादला…! 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना…यहां देखें List

रायपुर, 29 जुलाई। IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है। इन बदलावों के तहत...

Latest Posts

Congress protest : धान खरीदी में अव्‍यवस्‍था के कारण कांग्रेस का आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Congress protest

रायपुर। प्रदेशभर में धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को हो रही परेशानियों तथा सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश के सभी ब्लॉकों में मंगलवार 10 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर पार्टी ब्लॉकों में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने राज्य सरकार से 15 दिन और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की है। इसके बाद कांग्रेस नेता स्थानीय सक्षम अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

बता दें कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मोहला मानपुर में शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेस टोकन, भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से नियत नियमानुसार धान नहीं खरीदी जा रही है। वहीं कई संग्रहित केंद्रों पर धान का परिवहन नहीं होने से केंद्रों पर धान खरीदी पर भी संकट खड़ा हो गया है। इसके चलते कांग्रेस अब धरना प्रदर्शन कर रही है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल रणनीति तैयार करेगी कांग्रेस

नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही कांग्रेस धीरे-धीरे सक्रिय हो रही है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बुधवार को राजीव भवन में सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस दौरान चुनाव की रणनीति तथा मुद्दों पर बातचीत होगी। दरअसल प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 में चुनाव होने वाले हैं इन दस में से नौ में कांग्रेस के महापौर काबिज हैं। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायत में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। अपने इसी प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को जरूरी टिप्स दिए जाएंगे।

read more – Raipur Crime : राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद, एक ही दिन में चाकूबाजी की 3 घटना

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.