Congress Loksabha Election Campaign 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। 30 अप्रैल को खड़गे और 29 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी सभा होनी है।
जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे 30 अप्रैल को जांजगीर लोकसभा सीट पर चुनावी सभा लेंगे। इस सीट से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया प्रत्याशी बनाया हैं। जातिगत समीकरणों को देखते हुए विधानसभा चुनावों में भी खड़गे ने इन्हीं क्षेत्रों में कई दौरे किए थे।
इसके बाद 29 अप्रैल को राहुल गांधी बिलासपुर के सकरी में चुनावी सभा लेेंगे। यहां से युवा नेता और विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र यादव राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा दोनों में ही शामिल रहे हैं। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी 27 और 28 अप्रैल को तीन सभाएं लेंगे।