CONGRESS HARYANA ASSEMBLY CANDIDATES
नई दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दी। वही कांग्रेस ने शुक्रवार को ही पार्टी में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट को जींद की जुलाना विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
तो वही हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को होडल (एससी) सीट से टिकट दिया गया है। कुलदीप वत्स को बादली और सुरेंद्र पंवार को सोनीपत सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले भाजपा 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। राज्य में 4 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होनी है।