spot_img
Friday, May 2, 2025

Raipur Road Accident : तेलीबांधा ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, चालक फरार

Raipur Road Accident रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह 5 से 6 बजे के...

Latest Posts

Congress councilor kills friend in Janjgirchampa: शराब के नशे में कांग्रेस पार्षद ने दोस्त का रॉड से सिर फोड़ा, थाने में जाकर बोला- ‘मैंने अपने फ्रेंड को मार दिया’

Congress councilor kills friend in Janjgirchampa

जांजगीर चापा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले में एक कांग्रेस पार्षद ने अपने दोस्त की रॉड से सिर फोड़कर हत्या कर दी। बताया जा रहा कि दोनों ने पहले शराब पी। कुछ देर बाद विवाद के चलते कांग्रेस नेता ने अपने दोस्त पर हमला कर दिया। जिससेउसकी मौत हो गई। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्षद आंनद कश्यप ने अपने दोस्त मोहनीश केशरवानी पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उन दोनों पहले शराब पी। कुछ देर बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आंनद कश्यप ने नशे की हालत में मोहनीश के सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने थाने में जाकर अपना जुर्म कुबुल कर लिया।

Congress councilor kills friend in Janjgirchampa

शराब पी फिर दोस्त पर रॉड से हमला

पुलिस के बताया कि कांग्रेस पार्षद आंनद कश्यप और मृतक मोहनीश के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। वही मंगलवार की सुबह आरोपी आंनद और मोहनीश ने शराब पी और फिर लड़ाई शुरू हो। इसके बाद मोहनीश ने आंनद के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई।

मृतक मोहनीश

CG CRIME : धमतरी जिले में पिकअप ड्राइवर की अज्ञात लोगो ने चाकू मार कर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

थाने में शिकायत से था नाराज

इसी दौरान आंनद भी थाने पहुंच गया। वही पुलिस ने दोनों के समझौता कराया। उसके बाद आंनद और मोहनीश फिर से शराब पीन के लिए चले गए। आंनद FIR की बात से मोहनीश पर नाराज था और विवाद के चलते उन्होंने मोहनीश पर रॉड से वार कर दिया। सिर में ज्यादा खून से बहने से मोहनीश को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

| छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस पार्षद ने अपने दोस्त को मार डाला

Congress councilor kills friend in Janjgirchampa

आरोपी ने हमले के बाद थाने में जाकर जुर्म कबूला

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद रॉड के साथ थाने पहुंचा और अपना जुर्म भी स्वीकार तकर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।  वही इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां रपर खून के छींटे मिले। फिलहाल पुलिस ने मोहनीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी आंनद को जेल भेज दिया गया है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.