AB News

Congress Candidates list 2024: राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दूर्ग से ताम्रध्वज साहू, रायगढ़ से राठिया के नाम पर लग सकती है मुहर!

Congress Candidates list 2024

रायपुर. सूत्रों के बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ की 11 में 10 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी तय कर दिए गए है, आज सोमवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चल रही है, इन नामों पर मुहर लग सकती है, इधर शनिवार को भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है, अब कांग्रेस आज या कल नामों का ऐलान कर सकती है.

इसे भी देखे – कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, लोकसभा के प्रत्याशियों को लेकर बैठक में होगी चर्चा, प्रदेश अध्यक्ष समेत नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल बैठक में होंगे शामिल

Congress Candidates list 2024

कांग्रेस से संभावित उम्मीदवारों की सूची
राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दुर्ग- पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर- पूर्व विकास उपाध्याय
महासमुंद- पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू
जांजगीर- पूर्व मंत्री शिव डहरिया
कोरबा- सांसद ज्योत्सना महंत (महिला)
बस्तर- हरीश लखमा या पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
कांकेर- बीरेश ठाकुर या पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया
सरगुजा- शशि सिंह ( महिला )
रायगढ़- विधायक लालजीत सिंह
बिलासपुर सीट अभी तय नहीं

Congress Candidates list 2024: राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दूर्ग से ताम्रध्वज साहू, रायगढ़ से राठिया के नाम पर लग सकती है मुहर!

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए है, उन्होंने कहा कि यह स्क्रीनिंग कमेटी की अखरी बैठक होगी, उसके बाद CEC में सारे नाम जाएंगे, बहुत जल्द से CEC में फैसला होगा.

 

Exit mobile version