Congress announced candidates for 11 Lok Sabha seats
रायपुर. दिल्ली में आज गुरुवार को सीईसी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें शामिल होने पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत दिल्ली के लिए रवाना हुए, बैठक लोकसभा चुनाव के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का चयन होगा, जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.

दिल्ली रवाना होने से पहले प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर नाम तय हो जाएंगे, पुराने और नए चेहरों का समावेश होगा, बड़े नेताओं का भी नाम सूची रहेगा.

वही बैज ने भाजपा नेताओं की हत्या पर कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय हो चुकी है, बस्तर में लगातार हत्या की घटनाएं हो रही है, कांग्रेस सरकार में टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी, आज बस्तर में क्या हो रहा हैं? सरकार को जवाब देना चाहिए.
राज्य सरकार स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर बैज ने बयान दिया कि राज्य सरकार को केंद्रीय एजेंसी पर भरोसा उठ गया क्या? NIA, ED, IT, SIT सब यही काम कर रहा है, नई एजेंसी गठित करने की आवश्यकता क्यों? SIA के गठन से सरकार पर आर्थिक बोझ होगा.