AB News

Collector-SP Conference : ब्रेकिंग…! कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन…CM कर रहे कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

Collector-SP Conference: Breaking...! Second day of Collector-SP Conference...CM conducting high-level review of law and order

Collector-SP Conference

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-SP Conference : प्रदेश की राजधानी में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक जारी है। बैठक में प्रदेश के सुरक्षा हालात, अपराध नियंत्रण, नक्सल गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ले रहे फीडबैक, दे रहे निर्देश

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी से सीधे फीडबैक ले रहे हैं। वे कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम नियंत्रण और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने को लेकर निर्देश दे रहे हैं।

इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह रेंज आईजी, ज़िला कलेक्टर और एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हैं:

प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को मिल रहे स्पष्ट निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता को त्वरित न्याय, सुरक्षा का भरोसा, और प्रशासनिक पारदर्शिता मिले, यह शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जिलों में कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और जनसुनवाई की प्रक्रिया को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।

संभावित घोषणाएं और नई रणनीतियां

बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए नई रणनीति, तकनीकी निगरानी, और जनसहभागिता बढ़ाने को लेकर भी अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। नक्सल प्रभावित जिलों में अभियान तेज करने, और आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने को लेकर विशेष चर्चा जारी है।

Exit mobile version