Collector-DFO Conference से निकले अहम फैसले…! तेंदूपत्ता संग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी नई भुगतान प्रणाली
Shubhra Nandi
Collector-DFO Conference
रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-DFO Conference : राज्य सरकार द्वारा आयोजित कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के आजीविका संवर्धन को लेकर अहम चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वनों से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सात से पंद्रह दिन में मिले भुगतान, मोबाइल पर मिलेगी जानकारी
कॉन्फ्रेंस में यह तय किया गया कि तेंदूपत्ता संग्रहण के बाद संग्राहकों को 7 से 15 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक संग्राहक को भुगतान की जानकारी SMS के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी हो और किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति न बने।
सभी भुगतान होंगे बैंक खातों के माध्यम से
वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए यह भी निर्देश दिए गए कि सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाए। नकद भुगतान की प्रणाली को समाप्त कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) को लागू किया जाएगा।
पूरी प्रक्रिया होगी कंप्यूटरीकृत
बैठक में तेंदूपत्ता संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत करने की पहल पर जोर दिया गया, जिससे निगरानी और रिपोर्टिंग अधिक सटीक और त्वरित हो सके। करीब 15 लाख 60 हजार संग्राहकों की जानकारी पहले ही ऑनलाइन की जा चुकी है, और इस डेटा का उपयोग योजनाओं के क्रियान्वयन में किया जाएगा।
बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर के प्रदर्शन की समीक्षा
पिछले सीजन में बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिलों में हुए तेंदूपत्ता संग्रहण की समीक्षा भी की गई। संबंधित जिलों के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली गई और आगामी सीजन के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।