AB News

Coins Stuck : कोरबा से हृदयविदारक…! 8 साल के मासूम ने निगला सिक्का…दर्दनाक मौत…परिवार बदहवास

Coin Stuck: Heartbreaking incident from Korba! 8-year-old boy swallows coin... painful death... family distraught

Coin Stuck

कोरबा, 01 नवंबर। Coins Stuck : कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 8 वर्षीय मासूम बच्चे की सिक्का निगलने से मौत हो गई। मृतक का नाम शिवम सारथी बताया जा रहा है, जो केजी-2 का छात्र था। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ (जिला रायगढ़) निवासी मदन सारथी अपने बेटे शिवम के साथ कोरबा के गोढ़ी गांव में ठहरे हुए थे। इसी दौरान खेलते-खेलते शिवम ने गलती से सिक्का निगल लिया, जो उसके गले में फंस गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि यहां उसका इलाज संभव नहीं है और उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल की ओर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही मासूम शिवम ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे इलाके में इस दर्दनाक हादसे की खबर से शोक की लहर है।
Exit mobile version