CODE OF CONDUCT
रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शहरी क्षेत्र में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। निगम आयुक्त मिश्रा ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों और अन्य संबंधित सहायक नोडल अधिकारियों के साथ सभाकक्ष में बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने बाद आचार संहिता लागू होते ही यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले में किसी तरह से आचार सहिंता का उल्घनन न हो ।
CODE OF CONDUCT
निगम आयुक्त ने मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों से लेकर इंडोर स्टेडियम, शुभाष स्टेडियम, सामुदायिक भवनों, टाउन हॉल, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी जैसी शासकीय परिसरों से भी सभी प्रकार की संपत्ति विरूपित करने वाले साधनों को समय-सीमा में हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने अधिकारियों को बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चिन्हांकित मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का अवलोकन करके उन केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, मोबाइल नेटवर्किंग, दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि सारी बुनियादी सुविधाएं समय सीमा से पहले सुनिश्चित करा लें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
READ MORE – WORLD CONSUMER RIGHTS DAY : विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम, जानें उपभोक्ताओं के अधिकार