Coal scam News
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में, ED ने सौम्या चौरसिया की 50 से अधिक संपत्तियों को अटैच कर दिया हैं। ED ने उनके घर के बाहर नोटिस भी लगाया हैं। बताया जा रहा हैं कि अटैच की गई संपत्तियों में सौम्या चौरसिया का भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट भी शामिल हैं।
ED ने 50 से अधिक संपत्ती किए जब्त
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को अटैच कर लिया है। सौम्या चौरसिया को 500 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, कि सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं।
Bail in liquor scam case: सीएम केजरीवाल को जमानत मिली, 177 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे
Coal scam News
500 करोड़ अधिक कोयला घोटाले का मामला
सौम्या चौरसिया को ईडी ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के कोयला घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में EOW भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। EOW ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का भी मामला दर्ज किया हैं। इसके अलावा, ईडी के मामले में सौम्या चौरसिया की 1 लाख रुपये की जमानत राशि भी खारिज कर दी गई है।