Coal-leaker scam and Mahadev app news Update
रायपुर। कोयला-शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों से ACB की टीम ने दूसरे दिन भी रायपुर सेंट्रल जेल में जाकर पूछताछ की। जानकारी है कि EOW-ACB के अफसर शनिवार को भी सस्पेंडेड IAS समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ कर रही है।
इससे पहले शुक्रवार को EOW की टीम कोयला-शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों से सवाल जवाब करने जेल गई थी। अफसरों ने आरोपियों से करीब 10 घंटे की पूछताछ की। इसके बाद रात 8 बजे टीम जेल से बाहर निकली। गौरतलब है कि रायपुर की स्पेशल कोर्ट की ओर से जेल में बंद आरोपियों से EOW-ACB की टीम को पूछताछ के लिए 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच अनुमति दी गई है।
Coal-leaker scam and Mahadev app news Update
ED की स्पेशल कोर्ट में ACB की ओर से तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि घोटाली की आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति दी है।
जेल में इन आरोपियों से सवाज जवाब
लीकर स्केम मामले में केंद्रीय जेल में बंद आरोपी अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी ऐप के आरोपी असीम दास, भीम यादव और सतीश चंद्राकर से पूछताछ होगी। इसके अलावा कोल स्कैम केस में सस्पेंडेड IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से भी पूछताछ होगी।
अब होगा एक्शन तेज
ACB ने कोल और लीकर स्कैम के साथ महादेव सट्टा ऐप केस में बीते दिनों FIR दर्ज की थी। इन सभी मामलों में ED की ओर से ACB को रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि – ED ने PMLA के तहत इन मामलों में कार्रवाई की है। ऐसे में संभव है कि अब कार्यवाही आगे बढ़े।