बगिया, 22 अक्टूबर। CM विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया पहुँचकर स्थानीय ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की और उन्हें दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, किसान, छात्र तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे।
मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लोगों ने उन्हें दीपावली की बधाई दी, वहीं उन्होंने भी सभी से स्नेहपूर्वक मुलाकात कर पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी सुनीं और उनके आवेदन प्राप्त किए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का विभागीय स्तर पर त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, जनसुविधा और सरकारी योजनाओं से संबंधित मांगें प्रमुख थीं।
मुख्यमंत्री की इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास का वातावरण देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दीपावली जैसे पावन अवसर पर जनसेवा ही सबसे बड़ा दायित्व है।