spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CM VISHNUDEV SAI : भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ अलर्ट मोड में, CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

CM VISHNUDEV SAI

रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मॉक ड्रिल कराई गई हैं और सभी प्रशासनिक व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

READ MORE – Karregutta Naxal Operation Update : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन अस्थाई रूप से रोका गया, सुरक्षाबल लौटे जिला मुख्यालय

सीएम साय ने बताया कि केंद्र सरकार से जो भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं, उनका राज्य में सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपातकालीन तैयारी से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें सिविल डिफेंस एक्ट के तहत आवश्यक उपाय करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। राज्य सरकार पूरी तरह से स्थिति पर नजर रखे हुए है और हर संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

READ MORE – Arijit Singh Hotel Heshel : अरिजीत सिंह ने जियागंज में खोला ‘हेशेल’ रेस्टोरेंट, सिर्फ 40 रुपये में पेटभर खाना, उद्देश्य – आम लोगों को सम्मानपूर्वक भोजन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.