CM VISHNUDEV SAI
रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मॉक ड्रिल कराई गई हैं और सभी प्रशासनिक व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
सीएम साय ने बताया कि केंद्र सरकार से जो भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं, उनका राज्य में सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपातकालीन तैयारी से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें सिविल डिफेंस एक्ट के तहत आवश्यक उपाय करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। राज्य सरकार पूरी तरह से स्थिति पर नजर रखे हुए है और हर संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।