cm vishnudeo sai
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी बुजुर्गों के प्रति सम्मान से प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया। दिल्ली में छत्तीसगढ़ दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे थे। यह देखकर सीएम ने अपने सहायक से कहकर उस बुजुर्ग को पास बुलाया और अपनी सीट पर बिठाया। सीएम की इस सादगी से खुश होकर बुजुर्ग व्यक्ति ने उनकी तारीफ की।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में कल छत्तीसगढ़ दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती चल रही थी। इस दौरान सीएम साय की नजर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी। जो खड़े होकर प्रोग्राम देख रहे थे। तभी सीएम ने सादगी दिखाते हुए अपने सहायक से बुजुर्ग को बुलाने के लिए कहा। जिसके बाद सीएम ने बुजुर्ग को अपनी पास वाली सीट बैठने के लिए दी।
बुजुर्ग ने की सीएम साय की तारिफ
प्रोग्राम के बाद बुजुर्ग रामावतार तिवारी ने सीएम साय की तारिफ की, उन्होंने कहा कि, – “सीएम ने मुझे अपने पास बिठाकर जो सम्मान दिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। वो इतने बड़े पद पर रहकर भी अपनी विनम्रता और संस्कार नही छोड़े। मैं सुना था कि छत्तीसगढ़ के लोग बहुत सरल-सीधे और विनम्र है। वहां के मुखिया भी सरल और विनम्र है।“