AB News

CM Vishnu Dev Sai आज देंगे 186 करोड़ की विकास सौगात…! सारंगढ़-बिलाईगढ़ में लोकार्पण और भूमिपूजन

CM Vishnu Dev Sai will give the development gift of 186 crores today...! Inauguration and Bhoomi Pujan in Sarangarh-Bilaigarh

CM Vishnu Dev Sai

रायपुर, 11 अगस्त। CM Vishnu Dev Sai आज 11 अगस्त सोमवार को सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। इस अवसर पर 90 करोड़ की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन तथा 96 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

इस विशेष कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

मुख्य लोकार्पण कार्य

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र (1.85 करोड़ रु.)

चन्द्रपुर-सरिया-कंचनपुर सड़क मार्ग (13.51 करोड़ रु.)

बरमकेला से कटंगीपाली सड़क उन्नयन (17.48 करोड़ रु.)

22 ग्रामों में विकास कार्य (14.55 करोड़ रु.)

जल जीवन मिशन अंतर्गत 48 गांवों में पेयजल योजनाएं

बरमकेला (33 गांव – 23.92 करोड़ रु.)

बिलाईगढ़ (15 गांव – 23.16 करोड़ रु.)

प्रमुख भूमिपूजन कार्य

जिला अस्पताल सारंगढ़ में 20 बिस्तर अतिरिक्त वार्ड (41.64 लाख रु.)

जिला खनिज न्यास से 48 निर्माण कार्य (4.73 करोड़ रु.)

सड़क निर्माण कार्य 

बोरिदा-ठेंगागुड़ी तोरा (7.12 करोड़ रु.)

नवघट्टा-पीहरा (5.70 करोड़ रु.)

दुलुमपुर-गोबरसिंघा (3 करोड़ रु.)

बोंदा-नवघट्टा (3.63 करोड़ रु.)

सांकरा-राबो (9 करोड़ रु.)

बोंदा-भीखमपुरा (3.15 करोड़ रु.)

रैबो-आमाबोराई (3.42 करोड़ रु.)

सारंगढ़ मेन रोड-डूमरसिंघा (2.38 करोड़ रु.)

हसौद-सरसिवा-सराईपाली मार्ग (19.30 करोड़ रु.)

कोसमुंडा पहुंच मार्ग (5.73 करोड़ रु.)

तौलीडीह-साल्हेओना मार्ग (2.07 करोड़ रु.)

खपरापाली-लांधिया मार्ग (89.14 लाख रु.)

अन्य निर्माण कार्य

बरमकेला महाविद्यालय भवन (4.66 करोड़ रु.)

जिला पशुधन कार्यालय भवन (74.59 लाख रु.)

उपजेल सारंगढ़ में दो मंजिला बैरक (1.20 करोड़ रु.)

गोदाम निर्माण (1.59 करोड़ रु.)

मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना 

सीसी सड़क एवं नाली निर्माण

सहीस मोहल्ला–गौठान (67.98 लाख रु.)

हाईस्कूल–गुड़ीपारा (1.02 करोड़ रु.)

मेन रोड–दूध डेयरी (68.35 लाख रु.)

पोरथधाम मार्ग (48.34 लाख रु.)

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं पीएम-श्री योजना 

बांजीपाली–केनाभाठा मार्ग (3.55 करोड़ रु.)

कलमा बैराज–बरगांव मार्ग (1.17 करोड़ रु.)

पीएम-श्री स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष, बोरवेल, जल संग्रहण (1.47 करोड़ रु.)

Exit mobile version