CM Vishnu Deo Sai Jashpur Visit
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी 24 सितंबर की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री साय कल बीजेपी के सदस्यता अभियान “मोर बूथ मोर अभियान” के तहत बगिया बूथ में शामिल होंगे।
इस अभियान के दौरान साय नए सदस्यों को भाजपा से जोड़ने का कार्य करेंगे। जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और अभियान को मजबूती देने का काम करेंगे। इसके बाद सीएम साय झारखंड के सिमडेगा जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे, जहां वे एक विशाल चुनावी रोड शो करेंगे।
झारखंड में होने वाले इस रोड शो को लेकर काफी उत्साह है और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनकी अगवानी के लिए तैयार है। बता दें विष्णुदेव साय रोड शो के बाद बगिया लौट आएंगे और 27 सितंबर को रायपुर के लिए रवाना होंगे।
read more – COWS DIED IN BILASPUR : बिलासपुर में 18 गायों को हाइवा से रौंदकर फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा