CM SAI RETURNED TO RAIPUR
रायपुर। प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय महाराष्ट्र के शपथ ग्रहण समारोह से रायपुर लौट आए है। शाह के दौरे को लेकर माना एयरपोर्ट में साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 14 दिसंबर को आयोजित पुलिस कलर्स अवार्ड कार्यक्रम एवं बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार की रात को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
जहा मुलाकात के दौरान हुई वार्ता में सीएम ने गृह मंत्री को बस्तर और कोंडागांव जिले को अब नक्सल मुक्त बताया। वहीं अन्य इलाकों चल रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री शाह ने राज्य सरकार की तारीफ की।
आगे सीएम ने नक्सलवाद खत्म होने की बड़ी वजह विकास कार्य को बताया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाकी नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अभियान जारी है। जल्द ही उन्हें भी नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है। वहीं सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और हिंसा पीड़ित परिवारों के पुनर्वास पर भी ध्यान दिया जाने की बात कही।