AB News

CM Sai Meets Amit Shah : CM विष्णुदेव साय ने अमित शाह से की मुलाकात, बस्तर को शांति और विकास की ओर ले जाने पर बनी रणनीति, सरकार की ‘फाइनल वार’ की तैयारी

CM Sai Meets Amit Shah

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद अब अंतिम पड़ाव पर है। राज्य सरकार की सख्त नीति, सुरक्षा बलों की रणनीतिक कार्रवाई और केंद्र के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब शांति लौटने लगी है।

read more – Korba Ganja Smuggling Case : कोरबा में करोड़ों की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 500 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की रणनीति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने बस्तर के विकास, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी विशेष ध्यान दिया।

सरकार का दावा – “अब नक्सलियों की कमर टूट चुकी है”

CM साय ने साफ कहा कि नक्सली अब टूट चुके हैं और सरकार उन्हें जड़ से खत्म करने के लिए निर्णायक कार्रवाई कर रही है। राज्य और केंद्र की संयुक्त रणनीति ने नक्सल संगठनों को बैकफुट पर ला दिया है।

CM Sai Meets Amit Shah

आत्मसमर्पण नीति का असर – 19 नक्सलियों ने डाले हथियार

सरकार की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति-2025 के असर से बीजापुर में 9 ईनामी समेत 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इन्हें आर्थिक सहायता और पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

आगे की रणनीति – बस्तर में विकास की रफ्तार होगी तेज़

बैठक में तय हुआ कि जैसे-जैसे नक्सलवाद खत्म होगा, बस्तर में सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। सरकार का फोकस है कि बस्तर सिर्फ नक्सल मुक्त नहीं, बल्कि विकास और शांति का मॉडल बने।

अब बस्तर के दिन बदल रहे हैं। बंदूक की जगह अब बस्तर में कुदाल, कलम और कारोबार चलेगा। सरकार ने साफ कर दिया – “हथियार छोड़ो, वरना सख्त कार्रवाई झेलो।” बस्तर अब डर नहीं, विकास की पहचान बनेगा।

read more – Gautam Gambhir Training Camp CG : गौतम गंभीर रायपुर में लगाएंगे क्रिकेट का महाकुंभ, छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका

Exit mobile version