CM Sai Live Program
जगदलपुर। सीएम साय केशकाल के ग्राम-हरवेल पहुंचे हुए है। यहां पहुंचकर सीएम साय भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नाग के पक्ष में आमसभा को सम्बोधित कर रहे है।
https://x.com/vishnudsai/status/1774344940321173798?s=20
आमसभाओं को संबोधित करने के बाद सीएम साय रायपुर वापस आएंगे और शाम 7 बजे रायपुर के गुढ़ियारी में स्थित मारुती मंगलम भवन में आयोजित एक कार्य्रकम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय रात 8 बजे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।