spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

CM Mohan Yadav UK-Germany Visit : लंदन में एमपी के सीएम मोहन यादव ने इन्वेस्टर्स को दिया न्योता

CM Mohan Yadav UK-Germany Visit

लंदन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में एनआरआई समूह “फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश” द्वारा आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लंदन (यूके) में रॉयल नेशनल होटल में आयोजित प्रवासी समुदाय और “फ्रेंड्स ऑफ एमपी” के सदस्यों से संवाद कार्यक्रम में आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल समेत भारतीय प्रवासी शामिल रहे।

read more – Baba Bageshwar Attacked in Jhansi : पं. धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगी सेंध, पदयात्रा के दौरान फूलों के साथ फेंका मोबाइल, चेहरे पर आई चोट

बता दें कि 25 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंवेस्ट मध्य प्रदेश और फ्रेंड्स ऑफ एमपी सेशन के दौरान उद्योगपतियों, निवेशकों और मुख्य नेताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं। जिनके नेतृत्व में भारत हर पहलू से तरक्की कर रहा है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापार की दिन दूनी रात चौगनी वृद्धि हो रही है। गारमेंट्स की बात करें तो प्रति लेबर 5 हजार रुपये महीना इंसेंटिव सरकार देगी। दस साल तक हम कमिटमेंट करके दे रहे हैं। सिर्फ गारमेंट्स ही नहीं आईटी के और दूसरे क्षेत्र में भी सभी सुविधाएं हम प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का विशेष आभार जताते हुए कहा कि पीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार शानदार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमपी निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है। आप निवेश करें मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है। इसी क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर में समिट आयोजित हो चुकी हैं। ताकि इन्वेस्टमेंट आए और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें।

read more – Pakistan Violence : पाकिस्तान में Imran Khan के समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत, 119 लोग घायल, शूट एट साइट का आदेश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.