AB News

CM Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक…! छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू…किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल

Chief Minister's Cabinet Meeting: Chief Minister chairs cabinet meeting! Paddy procurement begins in Chhattisgarh on November 15th...farmers will receive Rs 3,100 per quintal.

CM Cabinet Meeting

रायपुर, 10 अक्टूबर। CM Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट ने धान खरीदी नीति 2025-26 को मंजूरी दी है, जिसके तहत राज्य के 25 लाख से अधिक किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। यह खरीदी 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी।

मुख्य निर्णय और घोषणाएं

3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी होगी।

21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तक धान की खरीदी की जाएगी।

खरीदी 2739 केन्द्रों के माध्यम से की जाएगी।

6 से 7 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

“टोकन तुंहर हाथ” मोबाइल ऐप के जरिए किसान खुद ऑनलाइन टोकन बुक कर सकेंगे।

बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन से केवल वास्तविक किसानों से ही खरीदी होगी।

ई-केवाईसी और डिजिटल निगरानी

प्रशासनिक प्रबंध और निगरानी

बारदाना और परिवहन की तैयारी

नए और पुराने जूट बारदाने की समुचित व्यवस्था के निर्देश। धान के उठाव, परिवहन और भौतिक सत्यापन में मितव्ययता सुनिश्चित की जाएगी।

राज्य सरकार के इन निर्णयों से जहां किसानों को बेहतर मूल्य और पारदर्शी व्यवस्था मिलेगी, वहीं धान के दुरुपयोग, अवैध व्यापार और दोहराव पर प्रभावी नियंत्रण भी संभव होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर किसान को उसकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिलेगा, और राज्य की धान खरीदी प्रणाली देश में उदाहरण बनेगी।

Exit mobile version