spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Class 5 student suicide attempt: 5वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग…  हालत गंभीर

Class 5 student suicide attempt: पटना। बिहार की राजधानी पटना से बुधवार को एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के आमला टोला कन्या विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की। बच्ची ने स्कूल के बाथरूम में खुद पर केरोसिन छिड़का और आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Class 5 student suicide attempt: 5वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग...  हालत गंभीर
Class 5 student suicide attempt: 5वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग…  हालत गंभीर

घटना कैसे हुई?

Class 5 student suicide attempt: जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम जोया परवीन है और वह दमडीया इलाके की रहने वाली है। रोज की तरह बुधवार की सुबह करीब 9 बजे वह स्कूल पहुंची। थोड़ी देर बाद वह हाथ में एक बोतल लेकर स्कूल के बाथरूम में गई। बताया जाता है कि बोतल में केरोसिन था। बाथरूम में उसने अपने ऊपर तेल छिड़का और आग लगा ली। कुछ देर बाद जब बाथरूम से धुआं निकलने लगा तो अन्य छात्राओं और स्टाफ को शक हुआ। वे दौड़कर पहुंचे तो देखा कि बच्ची आग में झुलस चुकी थी। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
Class 5 student suicide attempt: 5वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग...  हालत गंभीर
Class 5 student suicide attempt: 5वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग…  हालत गंभीर

घटनास्थल से मिले सबूत

Class 5 student suicide attempt: पुलिस को मौके से आधा लीटर वाला केरोसिन का डिब्बा बरामद हुआ है, जिसमें अब भी कुछ तेल बचा था। इसके अलावा बाथरूम के बाहर नीले रंग का कपड़ा भी पड़ा मिला है। बाथरूम को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक (FSL) टीम जांच में जुटी है।

READ MORE: Accident : कांगेर घाटी में भीषण हादसा…! तेज बहाव में बह गई कार…परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

परिजनों का आरोप

Class 5 student suicide attempt:इस घटना के बाद बच्ची के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि यह सीधा-सीधा आत्महत्या का मामला नहीं है। उनके मुताबिक, या तो बच्ची को किसी ने मारा है या फिर उसे दबाव में आकर इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल में हंगामा और तोड़फोड़

Class 5 student suicide attempt:घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने कुर्सियां, टेबल और जरूरी कागजात तक फाड़ दिए। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। आक्रोशित लोगों ने तो थानेदार तक को थप्पड़ जड़ दिए। वहीं अचानक हुए बवाल और तोड़फोड़ के बीच स्कूल के कुछ शिक्षक मौके से भाग निकले। वहीं स्थिति बिगड़ने पर सेंट्रल एसपी दीक्षा और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाने और भीड़ को हटाने की कोशिश की। अब भी स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।

READ MORE: Raipur News: सावधान! रायपुर में तेजी से फैल रहा Viral Fever, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

पुलिस की जांच

Class 5 student suicide attempt:पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर का ऊपरी हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस ने बाथरूम को सील कर दिया है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बच्ची अकेले बाथरूम में गई थी या किसी और ने उसमें भूमिका निभाई। इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी छोटी बच्ची स्कूल तक केरोसिन लेकर कैसे पहुंच गई? सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? इसके अलावा, स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने समय रहते कोई रोकथाम क्यों नहीं की।

इलाके में तनाव

Class 5 student suicide attempt:घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जुटे हुए हैं और बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस लगातार लोगों को समझाने और माहौल शांत कराने की कोशिश कर रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.