spot_img
Tuesday, November 4, 2025

Dumper Wreaked Havoc : दर्दनाक सड़क हादसे की खबर…! डंपर ने मचाई तबाही…5 गाड़ियों को रौंदा…10 की मौत 40 गंभीर

जयपुर, 03 नवंबर। Dumper Wreaked Havoc : राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी...

Latest Posts

Circle Officer : अपने अफसर पति को गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में सोते देख भड़की पत्नी…! बाहर से लगा दिया दरवाजा…यहां देखें Video

गढ़वा, 03 नवंबर। Circle Officer : झारखंड के गढ़वा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां माझीयाओ अंचल के सर्कल ऑफिसर (सीओ) प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में रंगे हाथ पकड़े गए। उन्हें उनकी पत्नी डॉ. श्यामा रानी, जो बिहार के पूर्व सांसद श्रीराम मांझी की बेटी हैं, ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे की है। सीओ की पत्नी को सूचना मिली थी कि उनके पति किसी महिला के साथ सरकारी आवास में हैं। इसके बाद वह बिना देर किए गढ़वा के माझीयाओ स्थित आवास पहुंचीं और दीवार फांदकर अंदर चली गईं। अंदर पहुंचने पर उन्होंने अपने पति प्रमोद कुमार को प्रेमिका के साथ एक ही कमरे में सोते हुए देख लिया।

पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया

आक्रोश में पत्नी ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पति को अंदर ही कैद कर लिया। सीओ दरवाजा खुलवाने की लगातार गुहार लगाते रहे, लेकिन पत्नी नहीं मानीं। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो मौके पर माझीयाओ थाने की पुलिस और कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।

हालात बिगड़ते देख सीओ प्रमोद कुमार ने छत से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।

डॉ. श्यामा रानी ने मीडिया से कहा, मुझे लंबे समय से शक था कि मेरे पति का किसी महिला से संबंध है। आज उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया है। अब मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई करूंगी।

घटना के बाद से पूरे गढ़वा जिले में प्रशासनिक हलकों में हड़कंप (Circle Officer) मचा हुआ है। मामले की जांच पुलिस कर रही है, वहीं सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.