Miss World 2024: लॉ की पढ़ाई करने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी मिस वर्ल्ड 2024, तंजानिया में वंचित बच्चों की मदद करती थी

Miss World 2024: लॉ की पढ़ाई करने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी मिस वर्ल्ड 2024, तंजानिया में वंचित बच्चों की मदद करती थी

Christina Piszkova becomes Miss World 2024

Miss World 2024: लॉ की पढ़ाई करने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी मिस वर्ल्ड 2024, तंजानिया में वंचित बच्चों की मदद करती थी - ab news

71वें मिस वर्ल्ड के विजेता की घोषणा हो चुकी है, मिस वर्ल्ड 2024 का ताज चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा (Christina Piszkova) के सिर सज चुका है, शनिवार को भारत के मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ, भारत में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 71वां संस्करण क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता, उन्हें मिस वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया.

क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने इस जबाव से जीता सबका दिल, पहना मिस वर्ल्ड 2024 का  ताज - ab news

दो डिग्रियों की पढ़ाई कर रही हैं क्रिस्टीना (Christina Piszkova)
क्रिस्टीना लॉ और बिजनेस दोनों में दो डिग्रियों की पढ़ाई कर रही हैं, उनके सोशल मीडिया के अनुसार, उन्होंने क्रिस्टीना पिस्जको फाउंडेशन की स्थापना की, क्रिस्टीना एक मॉडल के रूप में भी काम कर रही हैं, उन्होंने तंजानिया में वंचित बच्चों के लिए एक अंग्रेजी स्कूल खोला था, जहां उन्होंने स्वयंसेवा भी की थी.

Miss World 2024  - ab news

कैरोलिना ने पहनाया Christina Piszkova  को ताज 
वहीं लेबनान की यास्मीना जायटौन प्रथम उपविजेता रहीं, क्रिस्टीना पिस्जकोवा को 70वीं मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने ताज पहनाया, 28 साल बाद इस कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले भारत का प्रतिनिधित्व 22 वर्षीय सिनी शेट्टी ने किया था, उन्होंने टॉप 8 में अपनी जगह बनाई, मुंबई में जन्मीं सिनी शेट्टी को 2022 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, वे मिस वर्ल्ड 2024 की प्रतियोगिता में शीर्ष 4 में जगह बनाने में असमर्थ रहीं.

Christina piszkova - ab news

दिग्गज हस्तियों ने लिया फैसला
इस समारोह में 12 न्यायाधीशों के पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियां थीं, (Christina Piszkova) यह कार्यक्रम सोनी लिव पर लाइव दिखाया जा रहा था, फिल्म निर्माता करण जौहर और पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की वहीं, गायक शान, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी शानदार प्रस्तुति दी.

Breaking News इंटरनेशनल स्पेशल