spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल

Child missing during Teej festival: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। त्योहार की खुशियों के बीच रायपुर से तीजा मनाने अपने नाना के घर आया एक मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया। 7 वर्षीय अर्पित यादव नाम का यह बच्चा रविवार शाम से ही गायब है। घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है। बच्चे के लापता होने से पूरे परिवार में मातम छा गया है। घरवाले रो-रोकर बेहाल हैं और किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।
Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल
Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल

खेलते-खेलते घर से बाहर निकला मासूम

Child missing during Teej festival: जानकारी के अनुसार, 7 साल का अर्पित यादव रायपुर से अपनी मां के साथ तीज का त्योहार मनाने अपने नाना के घर पांडुका पहुंचा था। 26 अगस्त की शाम को बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते-खेलते घर के गेट से बाहर चला गया। इसके बाद से वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन जब देर रात तक कोई पता नहीं चला तो अर्पित के नाना ने पांडुका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

READ MORE: Vaishno Devi landslide: वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में 32 की मौत, कई लापता, यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, राहत-बचाव कार्य जारी

बोल नहीं पाता बच्चा, और भी कठिन हुई तलाश

Child missing during Teej festival: लापता अर्पित बोलने में सक्षम नहीं है। परिजनों के मुताबिक बच्चा गूंगा है और अपनी बात स्पष्ट रूप से किसी को बता नहीं सकता। यही कारण है कि उसकी तलाश और भी कठिन हो गई है। यदि कोई उसे रास्ते में देख भी ले तो उसकी स्थिति समझ पाना मुश्किल होगा। इस वजह से परिवार और पुलिस दोनों ही और ज्यादा चिंतित हैं।
Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल
Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल

पुलिस ने शुरू की खोजबीन

Child missing during Teej festival: गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पांडुका पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू कर दी। बच्चे के घर और आसपास के इलाकों में पुलिस की टीमों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने पड़ोसियों और आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

READ MORE: Suicide by Murder : कर्ज बना काल…! पहले 4 साल के बेटे की हत्या…फिर पति-पत्नी ने दी जान

नहर में भी की गई तलाशी

Child missing during Teej festival: आज सुबह यानी 27 अगस्त को पांडुका पुलिस ने बच्चे के नाना के घर के पास स्थित नहर में भी तलाशी अभियान चलाया। इसके लिए गोताखोरों को बुलाया गया और नहर की गहराई तक छानबीन की गई। हालांकि वहां से भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और आसपास के इलाकों में भी तलाश जारी है।
Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल
Child missing during Teej festival: रायपुर से तीज मनाने आया मासूम लापता, अनहोनी की आशंका से परिवार बेहाल

परिवार की टूटी उम्मीदें

Child missing during Teej festival: बच्चे के अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। बच्चे की मां सहित सभी सदस्य बार-बार रो पड़ते हैं। रिश्तेदार और पड़ोसी भी परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मासूम के गायब होने की खबर ने सबको हिला दिया है। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

Child missing during Teej festival: पांडुका थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार बच्चे की तलाश में लगी हुई है। नहर में गोताखोरों की मदद से तलाशी ली गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आसपास के गांवों और खेत-खलिहानों में भी पुलिस सर्च अभियान चला रही है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि यदि बच्चे को कहीं देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

अनहोनी की आशंका

Child missing during Teej festival: अब तक कोई सुराग न मिलने की वजह से परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। मासूम का गायब होना त्योहार की खुशियों को मातम में बदल चुका है। पुलिस का कहना है कि जब तक बच्चा मिल नहीं जाता, तलाश अभियान जारी रहेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.