CHILD DIES AFTER VACCINATION
मैनपाट। सरगुजा जिले के मैनपाट में एक तीन माह के नवजात बच्चे की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मैनपाट के परपटिया गांव की है। यहां राम मझवार एवं फूलमती के तीन माह के दुधमुहे बच्चे को ढोढ़ीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार का टीकाकरण किया गया।
जिसके बाद नवजात की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। परिजन ने मौत का कारण टीकाकरण बताया है। वहीं बच्चे के परिजनों ने मौत की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्र में दी और उसके बाद यह सूचना सरगुजा के सीएमएचओ को दी।
CHILD DIES AFTER VACCINATION
बच्चे के शव का कराया गया पोस्टमार्टम
टीकाकरण से बच्चे की मौत के बाद हेल्थ विभाग की टीम हरकत में आई। सरगुजा के सीएमएचओ डॉक्टर प्रेम सिंह मार्को के निर्देश पर बच्चे के शव को कमलेश्वरपुर हेल्थ सेंटर लाया गया। यहां नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बच्चे का विसरा और ब्लड सैंपल प्रिजर्व किया गया है।
जिसे जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा। वही इस मामले में सीएमएचओ ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में बच्चे की सांस नली एवं गले में दूध फंसा मिला है। बच्चे के पिता का कहना है कि टीकाकरण से पूर्व बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। आंगनबाड़ी में टीका लगाए जाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गई और देर रात उसकी मौत हो गई।
CHILD DIES AFTER VACCINATION
तो वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि मंगलवार को 7 अन्य बच्चों को भी टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन बच्चों के परिजन से संपर्क पर जानकारी ली तो सभी बच्चे सामान्य बताए गए हैं।
तो वहीं सरगुजा CMHO डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के दौरान बच्चे के नाक और सांस की नली में दूध फंसा मिला। आशंका है कि बच्चे के रोने पर रात को उसकी मां ने दूध पिलाया था। इस उम्र के बच्चों को दूध पीने के बाद उल्टी हो जाती है। आशंका है कि दूध सांस की नली में फंसने से उसकी मौत हुई है। जांच के बाद मौत के कारण और स्पष्ट हो जाएगा।
बता दें कि इससे पहले बिलासपुर में इसी महीने के पहले सप्ताह में टीका लगने से बच्चों की मौत हुई थी। कुल दो बच्चों की मौत हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस केस में जांच बिठाया था।
read more – Bail to Soumya Chaurasia: सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 21 महिनों से जेल में बंद